BJP का कांग्रेस पर तंज, कहा- कुछ लोग जेल से आ रहे हैं, कुछ जेल में है और कुछ बेल पर है, ये अपराधी हैं कोई स्‍वतंत्रता सेनानी नहीं

 


बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जेल से बाहर आ रहे हैं, कुछ जेल में हैं और कुछ बेल पर घूम रहे हैं. ये लोग अपराधी हैं कोई स्‍वतंत्रता सेनानी नहीं हैं. पी चिदंबरम के कश्‍मीर वाले बयान पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाई थी उसमें लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था और इसकी जानकारी संसद को भी नहीं दी थी. कश्‍मीर में तो चंद लोग बंदी हैं जिसकी जानकारी हमारी सरकार सदन में दी गई. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में कोई फ्रीडम खत्‍म नहीं हुई है. सारे अखबार छप रहे हैं. देश विदेश के रिपोर्टर वहां जा रहे हैं और जो जानकारी है वो छाप रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कश्‍मीर अब जल नहीं रहा है बल्‍कि प्रगति की राह पर चल रहा है.


पी चिदंबरम द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर उठाए गए सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'आपका ग्रोथ रेट 5 से 6 फीसदी था लेकिन महंगाई 10 फीसदी सालों भर रहता था. यह एक लूट थी. अभी जो अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति है वो अस्‍थाई है.'