मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे लोगों को कांग्रेस में शामिल होने के नाम पर योजना राशि देने की बात कर रहे हैं. बच्चन वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ''आप जो राशि मांगना चाह रहे हो उससे ज्यादा दूंगा , पहले कांग्रेस पार्टी जॉइन करो.'' वीडियो में उन्होंने कहा, ''हमने 50 -50 करोड़ की सड़कें स्वीकृत कराई जहां 600 - 700 वोट की लीड मिली.''
जलगौन में पाटिल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमने मांगलिक भवन और मंदिर के लिए पैसे दिए. मंदिर में बैठ के कसम खाई और चुनाव आया तो सब हमारे खिलाफ गए.